Friday, May 21, 2010

वक्त कहेगा शैतान

वक्त कहेगा शैतान
कैसी रीति फूल बना जो श्रृंगार
रौदा जाता पाँव तले
जैसे
श्रमिक -गरीब -लाचार।
फूल श्रमिक दोनों की एक दास्तान
चढ़ता सिर एक
दूसरा भगवान ।
श्रमिक पसीने से जीवन सींचता
फटे हाल' अत्याचार सहता
फूल धारण कर आदमी इतराता
यौवन ढलते कूचल जाता ।
कैसी लूटी नसीब
यौवन कुर्बान
हिस्से बस अभिशापित पहचान ।
सीख गया रस निचोडना आदमी
फूल , श्रमिक या वंचित आदमी ।
छल-बल की नीति नहीं है न्यारी
कुचला नसीब जो वही अत्याचारी ।
एक फूल है जगत का श्रृंगार
दूसरा श्रमिक गरीब-वंचित तपस्वी
जीवन की धड़कन जान
ना लूटो नसीब कमजोर की
फूल और श्रमिक दुनिया पर कुर्बान
सच ना माने तो वक्त कहेगा शैतान .........नन्दलाल भारती ...२०.०५.२०१०

No comments:

Post a Comment