बाकी है अभिलाषा 
सराय में मकसद का निकल रहा जनाजा
चल-प्रपंच, दंड-भेद का गूंजता है बाजा
नयन डूबे मन ढूंढे भारी है हताशा
आदमी बने रहने की बाकी है  अभिलाषा ।
दुनिया हमसे हम दुनिया से नाहि
फिर भी बनी है बेगानी
आदमी की भीड़  में छिना छपटी है
कोई मनाता मतलबी कोई कपटी है
भले बार -बार मौत पाई हो आशा
जीवित है आज भी
आदमी  बने  रहने  की अभिलाषा  ।
मुसाफिर मकसद मंजिल थी परमशक्ति
मतलब की तूफान चली है जग में ऐसी
लोभ-मोह, कमजोर के दमन में बह  रही शक्ति
मंजिल दूर कोसो जवान है तो बस अंधभक्ति
दुनिया  एक सराय नाहि है पक्का ठिकाना
दमन-मोह की आग
नहीं दहन   कर पाई अन्तर्मन की आशा
अमर कारण यही पोषित कर रखा  है
आदमी  बने  रहने  की  अभिलाषा ।
सच दुनिया एक सराय है
मानव कल्याण की जवान रहे आशा
जन्म है तो मौत है निश्चित
कोई नही अमर चाहे जितना जोड़े धन-बल
सच्चा आदमी  बोये समानता-मानवता-सद्भावना
जीवित रखेगा कर्म मुसाफिरखाने    की आशा
अमर रहे आदमियत विहसति रहे
आदमी बने रहने की अभिलाषा ----------नन्दलाल भारती /१६.०४.2010
Saturday, April 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 

No comments:
Post a Comment