Friday, May 21, 2010

समय का पुत्र

समय का पुत्र
समय का पुत्र मै
अमीर भी हूँ
दौलत के टीले पर बैठा तो नहीं
तंगी की छाव में अमीर हूँ
क्योंकि मै समय का पुत्र हूँ ।
मानता हूँ
पद -दौलत दूर है
तंगी की छेदती छाव में
कद का धन तो भरपूर है
क्योंकि मै समय का पुत्र हूँ।
खैर धन की बहार का भी सुख है
दुःख भी तो है
बहार छंटते ही चढ़ जाती है
परायेपन की परत
बिसार देते है जो कल ख़ास थे
याद रहता हूँ मै
फकीरी में अमीरी रचने वाला
क्योंकि मै समय का पुत्र हूँ
संघर्षरत रुखी- सुखी खाया
सकून है आज कल पर यकीन
क्योंकि मै समय का पुत्र हूँ
gairo की pida को अपनी कहा
dard में racha-basa
patajhad में basant
dhool में ful dhodh leta हूँ
khud को खुश रखने के लिए
ज़माने को देने के लिए
कलम से उपजी अनमोल पैदावार
मै यही दे सकता हूँ
क्योंकि मै समय का पुत्र हूँ।..... नन्द लाल भारती ॥ २१.०५.२०१०

No comments:

Post a Comment